टैक्सी यूनियनों ने सरकार का फूंका पुतला

0
561

गोपेश्वर। जीप टैक्सियों पर स्पीड गर्वनर लगाये जाने के साथ ही अन्य मागों को लेकर टैक्सी यूनियनों की हडताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। सोमवार को जीप टैक्सी संचालकों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर विरोध स्वरूप जुलूस प्रदर्शन के साथ ही सरकार व परिवहन विभाग का पुतला दहन किया।
जीप टैक्सियों पर स्पीड गर्वनर लगाये जाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल की जा रही हैं जो सोमवार को चैथे दिन भी जारी रही। चार दिनों से चली आ रही छोटे वाहनों की हडताल के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिले की अधिकांश लिंक मोटर मार्गों पर छोटे वाहन ही चलते है जिससे लोग बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे है। वहीं सोमवार को टैक्सी मैक्सी संचालकों ने जिले भर में जुलूस प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी की। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में टैक्सी यूनियन के चालकों ने गाजे बाजे के साथ गोपीनाथ मंदिर प्रागंण से जुलूस निकाला वहीं घाट में चालको ने सरकार व परिवहन विभाग का पुतला दहन किया।