शिक्षक पर पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप

0
923

हल्द्वानी तिकोनिया स्थित ओरम स्कूल में एक शिक्षक पर पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। गुस्साए परिजनों के साथ विभिन्न संगठनों के लोगों ने स्कूल पहुंचकर तोड़फोड़ कर डाली। भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।

बताया जा रहा है कि पहली कक्षा की छात्रा से एक शिक्षक पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। बच्ची ने जब परिजनों को इसकी शिकायत की तो वे आग बबूला हो गए। इसके बाद परिजनों के साथ ही शहर के तमाम संगठनों के लिए स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

WhatsApp Image 2017-04-19 at 18.59.58

इस दौरान पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। गुस्साए लोगों ने स्कूल का फर्नीचर तोड़ डाला। साथ ही एसी, स्कूल के बोर्ड पर भी गुस्सा निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराने का प्रयास  किया। जब लोग नहीं माने तो पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठियां भी फटकारनी पड़ी। शिक्षक के खिलाफ बच्ची के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है।