शिक्षिका से महीनों तक बलात्कार, बनाया एमएमएस

0
899
रेप
FILE

हरिद्वार, धर्मनगरी में स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के साथ स्कूल प्रिंसिपल का बेटा कई महीनों तक बलात्कार करता रहा और एमएमएस भी बनाया। धर्मनगरी में अधर्म की पोल तब खुली जब महिला ने उस युवक से तंग आकर पुलिस में शिकायत कर दी। मामला हरिद्वार के पथरी थाने का है। कटारपुर के स्कूल में पढाने वाली शिक्षिका ने पुलिस में अपने साथ पिछले कई महिनों से किए जा रहे शोषण की शिकायत की। पुलिस ने संबधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरु कर दी हैं। हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव की एक युवती ने कटारपुर स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल के बेटे के खिलाफ थाने में अपने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। उसने पुलिस में शिकायत की है कि आरोपी ने एक बार धोखे से उसके साथ बलात्कार किया और उसका एमएमएस बना दिया और उसके बाद वह उसे लगातार प्रताडित करने लगा। तहरीर में कहा गया है कि वह बार बार एमएमएस का डर दिखाकर उसके साथ बलात्कार करता था। पीड़िता के अनुसार बार-बार हो रहे अपने इस शोषण से वह तंग आ गयी और आरोपी के न मानने पर उसने पुलिस में शिकायत की। पथरी थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा का कहना है कि इस मामले में एक युवती की तहरीर आयी थी जिस पर संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया हैं। पीड़िता युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही आरोपी वैभव की तलाश की जा रही है।