राजकीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक)बाजपुर के शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ हुंकार भरनी शुरू कर दी है। यहां हुई बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों का संचालन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा कराए जाने के बयान की कड़ी निंदा की। साथ ही आदेश को जबरन थोपने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नमूना (बीआरसी) में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार का कोई भी आदेश शिक्षकों पर जबरन थोपा गया तो संगठन के माध्यम से उसका विरोध होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा 26 नवंबर 2016 को शासनादेश जारी कर स्पष्ट कर दिया गया था कि जूनियर हाईस्कूल का संचालन पृथक से किया जाएगा तथा उच्चीकरण की अवस्था में विद्यालय के शिक्षक ही हाईस्कूल का संचालन करेंगे तथा प्रधानाचार्य भी जूनियर हाईस्कूल से ही पदोन्नत होकर जाएगा।
आरोप है कि वर्तमान सरकार उस आदेश को लागू करने से बच रही है। उन्होंने एमडीएम व गणवेश की व्यवस्था स्वयं सरकार द्वारा किए जाने निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनपद में अनेक विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं, सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने चार माह से एसएसए का वेतन नहीं मिलने पर भी चिंता जताई।