शिक्षकों ने की तालाबंदी

0
695

वेतन विसंगति दूर नहीं किए जाने से नाराज कनालीछीना विकास खंड के शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय में तालाबंदी की और कार्यालय परिसर मे धरना दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वल्दिया की अगुवाई में शिक्षकों ने तालाबंदी के बाद धरना दिया।

धरना स्थल पर शिक्षकों ने कहा कि विकास खंड के शिक्षक लंबे समय से वेतन विसंगति के शिकार हैं। कई बार मांग करने के बाद भी विसंगति दूर नहीं की जा रही है। खंड में लंबित एरियर, पेंशन प्रकरण, विशेष डीएलएड परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की वेतन वृद्धि का लाभ, सर्विस बुक और जीपीएफ पासबुकों में लंबे समय से अंकना के कार्य लटके हुए हैं। विकास खंड के शिक्षकों से अशिष्ट व्यवहार किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।