टीचर ने गरीब बच्चों संग बांटी खुशियां

0
805

(रानीखेत)ताड़ीखेत- सामूहिक सहभोज योजना पर अमल करने में विकासखंड के गुरुजनों ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। अपनी खुशी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के नौनिहालों को शामिल करने की अनूठी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक विद्यालय बजीना में सहभोज कार्यक्रम हुआ। इसमें वहां तैनात प्रधानाध्यापक ने अपने बेटा के जन्म दिन तथा भतीजी के आयुष आयुर्वेदिक मेडिकल में चयन पर बच्चों के साथ खुशी मनाई।
प्राथमिक विद्यालय बजीना में उत्सव सा माहौल रहा। पढ़ाई के बाद बच्चों के लिए प्रधानाध्यापक हिलालुद्दीन सिद्धिकी ने अपने बेटे के जन्म दिन तथा भतीजी के आयुष आयुर्वेदिक मेडिकल में चयन पर मध्याह्न भोजन की भांति सभी बच्चों व स्टाफ के लिए सहभोज का आयोजन किया। इसमें आसपास के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बजीना, राप्रा वि टूनाकोट के विद्यार्थी व गुरुजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना व उप शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी ने संयुक्त रुप से किया। उन्होंने कहा कि सहभोज योजना का उद्देश्य विद्यालयों में पढ़ाई के साथ बच्चों को अपनी खुशी में शामिल करना है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी खुशियां दी जा सकें।