वेतन न मिलने से गुरूजन नाराज 25 मई को लेंगे सामूहिक अवकाश

0
563
Teachers to go for strike
Teachers Strike
देहरादून। वेतन न मिलने से गुरूजन नाराज है। अब गुरूजन 25 मई को सामूहिक अवकाश की चेतावनी देकर वेतन के मामले पर पहल चाहते हैं। उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षकों को मार्च-अप्रैल  का वेतन अब तक नहीं मिला है। इस वजह से  शिक्षक 25 मई को सामूहिक अवकाश लेंगे और मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
 इस बात का निर्णय बुधवार को रामप्यारी इंटर काॅलेज में सम्पन्न जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
जिसकी अध्यक्षता करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बीडी सेमवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा मार्च-अप्रैल का वेतन न मिलना इस बात का संकेत है कि कहीं न कहीं सरकार और शिक्षा विभाग शिक्षकों की उपेक्षा कर रहा है।
सेमवाल ने कहा कि जनपद में 700 से अधिक जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों को अब तक मार्च माह का वेतन नहीं मिला जिस  कारण कर्मचारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।उन्होंने  20 मई तक वेतन जारी न होने पर 25 मई को आदोलन की चेतावनी दी है। इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।इन निर्णयों में कर्मचारियों के पुनरीक्षित पेंशन की तिथि बढ़ाने और उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों और प्रबंधकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग शामिल  है।