उत्तराखंड की सबसे बड़ी एलबम लेकर आये हैं देहरादून की टीम एवोलूशन

0
1657

देहरादून सिर्फ उत्तराखंड की ही नहीं बल्कि कला और कलाकारों की भी राजधानी है | इन्ही कलाकारों का हमारा समूह टीम एवोलूशन पिछले दस सालों से भारत और विश्व भर में अपना लोहा मनवा रहे हैं | उत्तराखंड के युवा और टैलेंट को बढ़ावा देना और अपने शहर अपने राज्य का नाम ऊंचा करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है |

2 साल की मेहनत के बाद, टीम एवोलूशन लेकर आये हैं उत्तराखंड की सबसे बड़ी और भारत की सबसे नायाब हिप हॉप संगीत एलबम  ‘मेरी टीम’ जो की इन 50 लड़कों की 10 साल की कहानी को बयान करती है | मेरी टीम खुद की खोज और अपनी कला से दुनिया में इंक़लाब लाने के लिए आवाज़ उठाती है |

इसमें डकैत शेडी, अनिकेत रतुरी, 2फिस्ट्ड, विशाल राणा और उपेन चौधरी ने योगदान किया है | यह एलबम देहरादून में रिकॉर्ड, लिखी व प्रोडूस की गयी है , इसमें किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता नहीं ली गयी व इन कलाकारों ने अपने बलबूते पे बनायीं है |

टीम एवोलूशनमेरी टीम‘ से उत्तराखंड राज्य के नौजवानों को प्रेरित करना चाहती है ताकि वो अपनी कला को बाहड़वा दें और देश और दुनिया में हमारे शहर का नाम रौशन करें।

मेरी टीम का गाना UK07 से देहरादून का सबसे बड़ा संगीत वीडियो है, यह एलबम का पहला गाना भी है |  उत्तराखंड से होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और हम अपने आप को खुश नसीब समझते हैं की हमें अपनी कला से अपने राज्य का नाम रौशन करने का मौका मिला है |

हम दुनिया भर में यह ऐलान करना चाहते हैं की देहरादून किसी से काम नहीं | मेरी टीम एलबम में कुल मिलाकर 18 गाने हैं जो अपने आप में एक कहानी है |टीम एवोलूशिन देहरादून में पिछले 10 साल से कला को बढ़ावा देने के साथ साथ नए मुकाम हासिल कर रही है | मेरी टीम एलबम विश्व भर में 19 जुलाई 2019 को रिलीज़ की गयी है और आप इस एलबम के गाने जिओ सावन, एप्पल म्यूजिक , गाना, ऑय टून्स और अन्य कई म्यूजिकल प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं |

मेरी टीम एलबम का लिंक:

UK O7 Meri baat