एशियाई जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित

0
1125

नई दिल्ली, कोरिया में 25 जून से आयोजित होने वाले एशियाई जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप के लिए 24 सदस्यीय भारतीय टीम (महिला व पुरूष) की घोषणा कर दी गई है। टीम चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 21 जून 2018 को हैदराबाद से कोरिया के लिए रवाना होगी। चैम्पियनशिप का समापन 30 जून को होगा।

चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

पुरूष टीम : आशीष गोलियान,मंगल सिंह,नितेश भारद्वाज, संकेत पाटिल,निखिल गोलियान,डी साई राजू,दिलीप सिंह,रोहित सेंधव,विजयपाल सिंह,सुनील थामेल,सतनाम सिंह।

महिला टीम : रेशमा कुमारी मिंज,हेमलता बिडा, मरूनमाई निलेश सलगांवकर,सोनाली श्वान,रीतू कौडी,दीपिका ज़ीस,झरना हस्ती,संजना सनिल कुमार,रोज़ मारिया जोशी,

कोच-जेनिल कृष्णन(वरिष्ठ कोच और टीम लीडर),बीनू एमटी(सहायक कोच),सुरावी मित्र घोष (सहायक कोच)