टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट में अस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया

0
612

नई दिल्ली/एडिलेड, टीम इंडिया ने अस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हरा पिछले 86 साल के सूखे को खत्म किया है । गत 86 वर्षों में यह पहला मौका है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। चेतेश्वर पुजारा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नबाजा गया।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 323 रन के लक्ष्य के जवाब में पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 291 रन पर सिमट गई। हालांकि पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ा संघर्ष जरुर किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे उनकी एक न चली और पूरी टीम 291 पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया को आखिरी दिन 6 विकेट की दरकार थी तो ऑस्ट्रेलिया को 219 रन बनाने थे। भारत को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और इशांत शर्मा ने पहली पारी के हीरो ट्रेविस हेड को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद कप्तान टिम पेन और शॉन मार्श ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन उनकी ये कोशिश रंग नहीं ला पायी। जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिन की सबसे बड़ी सफलता दिलाते हुए शॉन मार्श को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया, इसके बाद इसी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने मिचेल स्टार्क को आउट कर भारत को 8वीं सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने सैट बल्लेबाज पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद धूमिल कर दी और आखिर में अश्विन ने हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 291 पर समेट दी।

इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो पुजारा और रहाणे ने भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया। पुजारा और रहाणे ने अर्धशतक जड़े। हालांकि इन दोनों के बाद भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाए और उसने अपने आखिरी चार विकेट केवल चार रन के अंदर गंवा दिए। पुजारा ने 71 और रहाणे ने 70 रन बनाए। इन दोंनों की वजह से भारत 307 रन बनाने में सफल रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 122 रन देकर छह और मिशेल स्टार्क ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसके बाद मोहम्मद शमी (15 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (44 रन देकर दो) ने भारत को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं। मार्श और हेड ने हालांकि अंतिम घंटे में भारतीय गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा से गुजरकर मैच के रोमांचक अंत की उम्मीदें भी जगा दी हैं। भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 235 रन पर आउट कर दिया था।

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने इस जीत के लिए अपने साथी खिलाड़ियों की तारीफ की लेकिन गेंदबाजों का विशेष तौर पर सराहना की। कप्तान कोहली ने कहा कि चार गेंदबाजों के साथ खेलकर विपक्षी टीम के 20 विकेट निकालना बहुत बड़ी उपलब्धि है। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन को देखते हुए अब बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव है कि वे अच्छा प्रदर्शन करें।

दोनों टीम का स्कोर:
भारत-250/10-307/10
अस्ट्रेलिया-235/10-291/10
नतीजा- भारत 31 रन से विजयी