मीडिया के सामने आई इत्तेफाक की टीम

0
796

इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इत्तेफाक’ के लिए मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभालने वाली करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रमोशन के लिए अलग रणनीति अपनाने की घोषणा की थी। करण जौहर ने कहा था कि चूंकि ये मर्डर मिस्ट्री है, इसलिए इस फिल्म के सितारे मीडिया के साथ सीधे तौर पर कोई बातचीत नहीं करेंगे। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ स्टार कास्ट का कोई संपर्क नहीं होगा।

itefaaq team

करण जौहर ने इस बार सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का प्रमोशन किया जाएगा, लेकिन रिलीज से कुछ दिन पहले करण जौहर को इस फैसले को बदलना पड़ा और सोमवार की शाम को न सिर्फ फिल्म की पूरी कास्ट मीडिया के सामने हाजिर हुई, बल्कि साथ में करण जौहर और फिल्म के दूसरे निर्माता के तौर पर शाहरुख खान को मीडिया के सामने आना पड़ा।

बांद्रा के एक पांच सितारा होटल में आयोजित एक समारोह में शाहरुख खान, करण जौहर और फिल्म की पूरी टीम ने मीडिया के साथ बातचीत की। बीआर चोपड़ा के पौत्र अभय चोपड़ा ने अपने दादा जी द्वारा बनाई गई फिल्म इत्तेफाक (राजेश खन्ना-नंदा) का रीमेक किया है। इस रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की प्रमुख भूमिकाएं हैं।