महिला हॉकी राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा

0
715

नई दिल्ली,  हॉकी इंडिया ने  चार जनवरी से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में शुरू हो रहे महिला हॉकी राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा की है। 23 जनवरी तक चलने वाले शिविर के लिए सभी खिलाड़ी मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने को रिपोर्ट करेंगे।

कोर ग्रुप में अपना स्थान बरकरार रखने वाले वरिष्ठ खिलाड़ियों के अलावा, हॉकी इंडिया ने युवा खिलाड़ियों सलीमा टेटे और लालरेमसिआमी को भी शिविर में बुलाया है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल ब्यूनस आयर्स में युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने रजत पदक जीता।

सीजन के पहले शिविर के बारे में बताते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने ने कहा कि हम टीम के स्पेन दौरे से पहले 20 दिनों के छोटे शिविर में फिटनेस पर काम करेंगे। हम लड़कियों को कुछ नई चीजों को बारे में भी बताएंगे और प्रशिक्षित करेंगे, जिन्हें हम मैच के दौरान लागू करेंगे।

शिविर के लिए 33 खिलाड़ी इस प्रकार हैं –
गोलकीपर्स : सविता, रजनी इतिमारपू और सोनल मिंज।
डिफेंडर्स : दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू फुकरामबम,गुरजीत कौर,रश्मिता मिंज, सुमन देवी थौदम, महिमा चौधरी, निशा और सलीमा टेटे।
मिडफील्डर : निक्की प्रधान,मोनिका,लिलिमा मिंज,नमिता टोप्पो, नेहा गोयल,उदिता,ज्योति,अनुजा सिंह,श्यामा तिद्गम,सोनिका और करिश्मा यादव।
फॉरवर्ड्स : रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया,अनुपा बारला, प्रियंका वानखेड़े, रीना खोखर और लीलावती मल्लमदा जया।