उत्तराखंड की साइकिलिंग टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की बड़ी उपलब्धि

0
1051
शिवांश

साइकिलिंग फेडरेशन के तत्वाधान में गढ़क कर्नाटक में आयोजित किये गए नेशनल माउंटेन बाइकिंग नेशनल्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य की टीम की तरफ से खेलते हुए एडवेंथ्रिल के साइकिलिस्ट अवनीश राणा तथा अर्जुन राठौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 कांस्य पदक हासिल किये।

अवनीश राणा ने सब जूनियर केटेगरी में मास स्टार्ट में व्यक्तिगत श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी श्रेणी में निखिल बिष्ट को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ वही अर्जुन राठौर ने रिले रेस में रमेश भारती , प्रियंका मेहता के साथ मिलकर टीम रिले में कांस्य पदक हासिल किया।

इसके अलावा नैनीताल के 12 वर्ष के शिवांश साह ने प्रतियोगिता में युवा वर्ग की 15 किलोमीटर की स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया है। अपने वर्ग में पदक प्राप्त करने वालों में शिवांश सबसे कम उम्र के साइकिलिस्ट हैं।
गौरतलब है कि शिवांश नैनीताल निवासी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विवेक साह एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पूजा साह के पुत्र हैं। वह नगर के सेंट जोसफ कॉलेज में नौवीं कक्षा के छात्र हैं और पिछले पांच वर्ष से साइकिल चला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के रजत पांडे ने भी 23 किलोमीटर की स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

इस प्रदर्शन के बारे में बताते हुए एडवेंथ्रिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने बताया की इन राइडर्स की पिछले एक साल से चल रही कड़े अभ्यास का हे नतीजा है की उत्तराखंड के टोटल 5 पदको में से 2 में हमारे उन राइडर्स का खास योगदान रहा जो साइकिलिंग में अभी अभी आये है ये राज्य के साइकिलिंग के लिए एक अच्छा संकेत है।इसी सन्दर्भ में उन्होंने कहा की अगर राज्य में खेल मंत्रालय प्रतिभाओं को अच्छा सहयोग प्रदान करे तो वो दिन दूर नहीं जब सारे गोल्ड मैडल राज्य के लिए ही आएंगे इस तरफ ध्यान दिए जाने की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है।