अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप-2019 में प्रतिभाग कर लौटी टीम 

0
571
ऋषिकेश, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड सभा कई देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप-2019 में प्रतिभाग कर लौटी उत्तराखण्ड राज्य की टीम का तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचने पर होनहार कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
व्यापार सभा भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि विश्व मेमोरी चैम्पियन रनरअप प्रतीक यादव एवं राष्ट्रीय उत्तराखण्ड सभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा. राजे नेगी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सात से आठ दिसम्बर तक चार देशों (श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल,भारत) के बीच दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में ऋषिकेश के वर्णन कुडीयाल, कृतिका सेमवाल संजना डबराल, अर्चना बगियाल, रुद्रांश डंगवाल, रंजन गुप्ता, कुणाल, हेरम्भ डंगवाल ने स्वर्ण पदक जीता जबकि सोरवी कंसवाल, वैष्णवी, विश्वम सचदेवा, सोरवी पंवार, आर्यन रावत मोनिका, अंशुमन रागढ़, दिव्यांशु सिंह श्लोक सिंह, ऋषभ गुप्ता, कीर्तन भंडारी ने रजत पदक एवं आरजू काला, वंश कुमार, साम्भवी नौटियाल, शांभवी सिंह, अंकित नेगी शिवांश गोयल, सुजल भारद्वाज ने कांस्य पदक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 
इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने वालो में पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान, समाज सेवी उत्तम सिंह असवाल,अंकित नैथानी,कराटे कोच वरदान वर्मा,सुमित कुमार,आकाश उनियाल,चिराग धमीजा, आशुतोष डंगवाल शामिल थे।