बारिश और बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने वाली टीम लौटी

0
754
रुद्रप्रयाग, पैदल मार्ग से बर्फ हटाने वाली करीब 104 सदस्यीय टीम बारिश और बर्फबारी होने से वापस लौट गई है। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से यात्रा मार्ग पर केदारनाथ से छोटी लिंचैली तक लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे बर्फ हटाने के काम में भारी मुश्किलें पैदा हो रही है।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर बीते फरवरी माह के अंत से केदारनाथ यात्रा मार्ग में बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया। इसके लिए 44 यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के जवान और 60 वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर काम पर लगाए गए। हालांकि इस टीम द्वारा भीमलबली से छोटी लिंचैली तक मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी था किंतु बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से यहां काम करना मुश्किल हो गया है। बड़ी लिंचैली और छोटी लिंचैली के बीच ग्लेशियर टूट रहे हैं, जिससे काम करना जोखिम और चुनौतीपूर्ण हो गया है। बर्फबारी और बारिश से हो रही परेशानियों को देखते हुए 104 सदस्यीय टीम शुक्रवार को लौट गई है।
वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि तीन दिन से मार्ग में बर्फबारी और बारिश हो रही है। रास्ते में बारिश और बर्फबारी में काम करना मुश्किल हो रहा है। संभावित खतरों को देखते हुए टीम सुरक्षा की दृष्टि से वापस लौट आई है। मौसम विभाग द्वारा दो दिन का अलर्ट है। इसके बाद फिर से मौसम खुलते ही टीम बर्फ हटाने में जुट जाएगी। इधर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि वाईएमएफ के कुछ लोग होली के लिए वापस आए थे जबकि कुछ मौसम को देखते हुए वापस आए हैं। मौसम ठीक होते ही फिर से टीम बर्फ हटाने के काम में लगाई जाएगी।