कोरोना मरीज का उपचार कर रही पूरी चिकित्सीय टीम होम क्वारंटाइन में

0
546
file image
कोरोना वायरस पीड़ित दुगड्डा निवासी युवक गौरव गर्ग का उपचार कर रही पूरी चिकित्सीय टीम और पीड़ित के परिजनों को आइसोलेशन वार्ड या होम क्वारंटाइन में रखा गया है। गौरव को बुधवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी।
सीएमओ डॉक्टर मनोज बहुखण्डी ने बताया कि यह युवक स्पेन से लौटा है। इस युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उसका उपचार कर रही चिकित्सकीय टीम व उसके परिजनों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। बहुखण्डी ने कहा है कि यह सामान्य प्रक्रिया है। संक्रमित व्यक्ति का उपचार करने वाली टीम को होम क्वारंटाइन में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस युवक ने जागरुकता दिखाते हुए स्पेन से आने के बाद स्वयं को होम क्वारंटाइन किया था। अब युवक के परिजन भी होम क्वारंटाइन में हैं। संक्रमित युवक और उसके परिजन स्वस्थ हैं। यह युवक स्पेन से लौटने के बाद किन-किन लोगों के संपर्क में आया उनको ट्रेस किया जा रहा है।