फिल्म ‘ धाकड़’ का टीजर रिलीज, खतरनाक अवतार में नजर आई कंगना

0
858
फिल्म ‘धाकड़’ साल 2020 के अंत में रिलीज हो रही है। फिल्म ‘धाकड़’ का टीजर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी। तरण ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया कि ये कंगना रनौत की ‘धाकड़’ का टीजर है, रजनीश ‘राजी’ घई द्वारा निर्देशित… सोहल मक्लाई द्वारा निर्मित… फिल्म 2020 दिवाली पर रिलीज होगी।
फिल्म में कंगना का लुक बेहद पावरफुल लग रहा है। 45 सेकेंड के इस टीजर में कंगना सच में धाकड़ लग रही हैं। कंगना आग के बीचो-बीच के निकलकर आती हैं। उनके पूरे चेहरे पर खून लगा होता है। इसके बाद वह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाती हैं। कंगना पहली बार एक अलग तरह के अवतार में नजर आ रही है। बॉलीवुड क्वीन कंगना इस टीजर में पूरे एक्शन में दिख रही हैं। टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म में पहली बार किसी महिला किरदार को लीड रोल में लेकर एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाई जा रही है। कुछ दिन पहले फिल्म ‘धाकड़’ का पोस्टर जारी किया गया जिसमें कंगना आग की लपटों के बीच राइफल पकड़े नजर आ रही थी। कंगना एक अलग ही रूप में पर्दे पर नजर आने वाली हैं।
फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा साउथ ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप में की जाएगी। फिल्म को अगले साल दीवाली पर रिलीज किया जाएगा। हाल में कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज हुई है। फिल्म में कंगना और राजकुमार राव की एक्टिंग को जमकर सराहा गया।