‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ का टीजर हुआ रिलीज

0
720

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत की बहुचर्चित आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया। दो मिनट के टीजर में कंगना रानी झांसी के किरदार में एक्शन से लेकर शानदार घुड़सवारी करते हुए, युद्ध के मैदान में अंग्रेजों को धूल चटाती नजर आ रही हैं।

टीजर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से शुरू होती है, जिसमें वह रानी झांसी की कहानी को नैरेट करते हुए कहते हैं कि भारत वर्ष, महान सभ्यता जहां मिट्टी भी सोना थी। दिलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे। एक द‍न इन्हीं दरवाजों से घुस आए कुछ क्रूर शैतानी इरादे। तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कंगना रनाउत की टीम ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था। साथ ही फिल्म के टीजर दो अक्टूबर को जारी करने की भी जानकारी दी थी। निर्देशक कृष के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ इस साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में कंगना रनाउत के अलाव अतुल अग्निहोत्री और टीवी कलाकार अंकिता लोखांडे भी अहम किरदार में हैं।