भाजपा उम्मीदवार तीरथ सिंह ने ग्वालदम एवं थराली में किया रोड शो

0
778

गोपेश्वर। पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तीरथ सिंह ने सोमवा को ग्वालदम और थराली में रोड शो कर जनसंपर्क किया।
तीरथ सिंह ने थराली में जनता को केंद्र की मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पूरे देश मे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लाखों शौचालय बनाकर गंदगी और बीमारी से लड़ने का सफल अभियान चलाया। दस हजार से अधिक महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन से उनके जीवन को धुआं मुक्त किया गया। कहा कि उत्तराखंड सड़कों का जाल बिछाकर और ऑल वेदर रोड से उत्तराखंड के विकास को एक नई दिशा देने का काम किया इसके साथ ही सौभाग्य योजना से चार लाख से अधिक परिवारों को विद्युतीकृत किया, आयुष्मान योजना और प्रधानमंत्री श्रम धन पेंशन योजना से लाखों लोगों को सहारा मिला है। उन्होंने कहा कि देश मोदी के हाथों में सुरक्षित है और सेना का मनोबल ऊंचा हुआ। कांग्रेस और अन्य पार्टियां राष्ट्र विरोधी सोच के चलते अपना अस्तिव भी नहीं बचा पा रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, विधायक मुन्नी देवी, प्रमुख राकेश जोशी, भावना रावत, जगदीश जोशी व मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
कर्णप्रयाग में भी भाजपा प्रत्याशी ने रोड शो कर जन संपर्क किया। इस मौके पर उन्होनें कर्णप्रयाग में लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। भाजपा प्रत्याशी ने अपर बाजार, मुख्य बाजार से लेकर उमा देवी तिराहे तक जनसंपर्क किया। इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक एसएस नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, कर्णप्रयाग नगर अध्यक्ष अनुज डिमरी, आशीष थपलियाल आदि मौजूद रहे।