तीर्थ पुरोहित 16 अगस्त से करेंगे भाजपा नेताओं का घेराव

0
405
देव स्थानम
File

देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर लामबंद चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत उत्तराखंड ने 16 अगस्त से भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों का घेराव करने की घोषणा की है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया गया है। यह जानकारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अमूमन चारधाम यात्रा लगभग 60 दिन की ही होती है, जबकि देश के अन्य मंदिरों की यात्रा 12 महीने चलती है। चारधाम यात्रा से ही उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों की आजीविका चलती है। भाजपा सरकार देवस्थानम बोर्ड बनाकर रोजी-रोटी छीनने पर आमादा है। जब तक बोर्ड को भंग नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पत्रकार वार्ता में लक्ष्मीनारायण जुगलान, अखिलेश कुटियाल, राजेश कुटियाल आदि मौजूद रहे।