प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए टिहरी जिले ने कदम बढ़ा दिए है। जिसके तहत टिहरी जिले में आने वाली नगरपालिका मुनि के रेती कैशलेस हो गयी है। इसके साथ ही मुनि के रेती पालिका राज्य की पहली कैशलेस नगर पालिका बन गई है।
अब मुनि की रेती नगरपालिका के क्षेत्र में रहने वाले बाशिंदे अब स्वाइप मशीन द्वारा पेमेंट कर सकेंगे जिससे इलाके में रहने वाले लोगों को हाउस टैक्स ,दुकान का किराया जमा करने में सहूलियत मिलेगी। नगर पालिका अध्य्क्ष शिवमूर्ति कंडवाल ने बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने की तरफ ये एक एहम कदम है” उन्होंने बताया कि “कैशलेस ट्रांजिशन की सबको जरूरत है, अब हम भी इसे प्रयोग में ला रहे है जिससे डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिल सकेगा” वहीँ आम लोग भी नगर पालिका के इस कदम से काफी खुश है। लोगों का मानना है कि इस सुविधा के चलते अब कार्ड के माध्य से लोग अपना काम आसानी से कर सकेंगे। इसके लिये उन्हें कैश साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा।