टिहरी झील में बोटिंग शुरू, लौटी रौनक

0
1023
टिहरी झील
FILE
कोरोना काल में लॉक डाउन के बाद मंगलवार को टिहरी झील में बोटिंग शुरू हो गई है। टिहरी झील में 187 दिनों रौनक लौटी है। बोट यूनियन ने गंगा मां को दूध अर्पित कर बोटिंग की शुरू की।
अनलॉक प्रक्रिया के तहत डीएम डॉ. मंगेश घिल्डियाल ने खेल गतविधियों के तहत टिहरी झील में बोटिंग की परमिशन दी है। बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार व अध्यक्ष लखवीर सिंह चौहान ने बोटिंग शुरू होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बोटिंग शुरू होने से बेरोजगार युवाओं की आय शुरू होगी। पंवार और चौहान का कहना है कि लगातार काम बाधित रहने से बोट संचालकों को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए बोट संचालकों का  भी मोटर वाहनों की तरह टैक्स माफ किया जाय। बाोट संचालकों ने एडवांस में जो टैक्स जाम किया है। उसमें से 6 माह का टैक्स उन्हें लौटाया जाए।  इस बाबत डीएम टिहरी को पत्र भी दिया गया है।
बताया गया है कि दोपहर तक 6 से अधिक बोट पर्यटकों ने बुक कराईं।  डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि अनलॉक 4 के तहत सशर्त खेल गतविधियों के तहत बोटिंग कार्य को अनुमति दी गई है। इसके तहत बोटिंग प्वाइंट पर नियमित थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी,  सेनेटाइजर व मास्क उपयोग बोट संचालकों सहित पर्यटकों के लिए अनिवार्य होगा।