चारधाम यात्रा: बदरीनाथ में सुधरेगी संचार व्यवस्था

0
688
चारधाम यात्रा

गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में यात्रा सीजन के समय प्रतिदिन हजारों तीर्थ यात्री यहां पहुंचते है मगर मोबाइल फोन व्यवस्था लचर होने के कारण यात्रियों व यहां रहने वाले लोगों व व्यवसायियों सहित सरकारी कर्मचारियों को भारी मुसीबत का सामना करना पडता है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बदरीनाथ पहुंचने पर स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने जब उन्हें इस समस्या से अवगत कराया तो रविशंकर प्रसाद ने दूर संचार के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
मंगलवार को रविशंकर प्रसाद बदरीनाथ आये थे तब लोगों ने बदरीनाथ की लचर मोबाइल फोन व्यवस्था के बारे में अवगत कराया था। बताते चले की बदरीनाथ में यूं तो बीएसएनएल समेत अन्य प्राइवेट मोबाइल सेवाऐं भी है। मगर टावर की क्षमता के विपरीत जब यहां पर कम्जमसन बढ जाता है तो सभी उपभोक्ताओं को फोन की व्यवस्था नहीं मिल पाती। खास कर बीएसएनएल की सेवा लचर होने की शिकायत उपभोक्ताओं से मिलती है यहां पर बीएसएनएल का टावर और कार्यालय तो है मगर उसमें भी इतनी क्षमता नहीं की वह एक बार में हजारों उपभोक्ताओं को सेवा दे सके।
उप जिलाधिकारी जोशीमठ योगेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के समक्ष उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या रखी। वस्तुतः स्थिति यही है कि बदरीनाथ में जो टावर विभिन्न मोबाइल फोन सेवाओं के है उनकी क्षमता बढाने की आवश्यकता है। गोविंदघाट, लामबगड व बदरीनाथ तक सभी मोबाइल सेवा टावर की क्षमता बढे तो उपभोक्ताओं को सुविधा होगी। केंद्रीय मंत्री से 4जी सेवा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। प्राइवेट मोबाइल फोन सेवा प्रदाता संस्थाओं ने भी अगले वर्ष तक 4जी की सेवा देने की बात कही है।