देहरादून में सुरक्षा के लिए 100 नंबर की लाईनें बढ़ी

0
737

पुलिस के इमरजेंसी 100 नंबर पर अब एक बार में 8 घंटियां बजेंगी। इमरजेंसी नंबर 100 के बार-बार बिजी होने की शिकायतों को देखते हुए डीआईजी पुष्पक ज्योति ने फोन लाईनों को 6 से बढ़ाकर 8 करने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी पुष्पक ज्योति बुधवार को कंट्रोल रुम का निरिक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

डीआईजी ने बताया कि आए दिन पब्लिक की यह शिकायत आती रहती है कि इमरजेंसी नंबर या तो व्यस्त रहता है या फोन सीधे ऋषिकेश के कंट्रोल रुम लग जाता है। बहुत कोशिशों के बाद भी स्थिति में कोई सुधार ना होने पर अब यह कदम उठाया गया है।डीआईजी ने बुधवार को कंट्रोल रुम के जांच के दौरान कहा कि अब काल की संख्या के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। डीआई जी ने कहा कि अब हर काल रिसीव होगी और हर काल पर कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून पुलिस आए दिन नए प्रयास कर जनता को सुविधाओं से युक्त करने की कोशिश कर रही है। पहले एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने अपना टिव्टर हैंडल शुरु किया और उसके माध्यम से लोगों की परेशानियों का समाधान किया गया, अब डायल-100 की लाईनें बढ़ा दि गई हैं। देखना यह है कि 100 नंबर की लाईने ंबढ़ाने से जनता को हो रही परेशानी से छुटकारा मिलता है कि नहीं।