पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों के तापमान में गिरावट

0
697
Mercury, temperature,Kedaranth
Mercury dips in Kedaranth
देहरादून,  चारधाम यात्रा के रफ्तार पकड़ते ही पहाड़ों में मौसम ने करवट ली है। बारिश और हल्की बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम इलाके का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चारधाम श्रद्धालु अपनी यात्रा अनवरत रूप से जारी रखे हुए हैं। इधर, प्रदेश में मंगलवार सुबह से अधिकांश क्षेत्रों बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है। उत्तरकाशी जिले में बारिश से गंगोत्री-यमुनोत्री में मौसम और सर्द हो गया है। देहरादून में दिनभर बादल छाए होने से मौसम सुहावना बना रहा।
देहरादून समेत पहाड़ी इलाकों में सोमवार रात 11:30 बजे हुई बारिश से लोगों को गर्मी से  राहत मिली है। मंगलवार को कुंमाऊ से लेकर गढ़वाल में सभी जगह बादल छाए रहे। इससे प्रदेशभर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की रात और बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। यात्रा अपने पूरी रफ्तार में चल रही है। इधर गत दो दिनों से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते पारा शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस ठंड में भी श्रद्धालु पूरी शिद्दत से अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं।
मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि “अगले चार-पांच दिनों तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहेगा, जबकि मैदानी क्षेत्रों में सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।”