उत्तराखंड में पड़ रही है प्रचंड गर्मी

0
525

उत्तराखंड में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। लोग उत्तराखंड इसलिए आ रहे थे कि उन्हें यहां शांति और शीतल वातावरण मिलेगा, लेकिन आसमान से बरस रही आग और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। दून का तापमान प्रतिदिन नई ऊंचाई को छू रहा है तथा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। पारे ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने शनिवार को कहा है कि अगले एक हफ्ते तक अभी पारे में लगातार वृद्धि जारी रह सकती है क्योंकि राज्य में इस दौरान बारिश के कोई आसार नहीं है। राज्य की राजधानी सहित तमाम मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का कहर जारी है और लोग नदियों तथा जल स्रोतों की ओर दौड़ रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि दिन निकलते ही सूरज से आग बरसना शुरू हो जाता है। दोपहर तक सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। तेज लू चलने से लोगों में उल्टी दस्त तथा डायरिया की शिकायतें हो रही है।

इस बदले मौसम का प्रभाव पहाड़ के ऊंचाई वाले हिस्सों में भी दिखाई दे रहा है। मई माह में वर्षा और बर्फबारी के कारण सिहरते पहाड़ों पर भी अब मौसम गर्म हो गया है जिससे चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोगों को सर्दी से राहत मिली है।