दस साल की उम्र में भानू ने दिया दिपिका पादुकोण को डांसिग ट्रिब्यूट

0
1526

दस साल के भानू रतूड़ी का घूमर डांस सोशल मीडिया फेसबुक पर मचा रहा धमाल। जी हां केवल दस साल की उम्र में प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करने वाले भानू उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के रहने वाले हैं।

सुभाष चंद्र बोस एकेडमी स्कूल बालावाला में पांचवी क्लास में पढ़ने वाले भानू 2 साल की उम्र से ही डांस करने का शौक रखते हैं।परिवार में मम्मी के अलावा नाना और नानी हैं, भानू से टीम न्यूजपोस्ट से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें डांस करना पसंद हैं और वह सेलिब्रिटी का डांस केवल उनका विडियो देखकर हूबहु कॉपी कर लेते हैं। भानू बताते हैं कि उन्होंने कभी भी डांस किसी इंस्टीट्यूट से नहीं सीखा बल्कि यूट्यूब की विडियो के जरिए वह डांस करते हैं।

bhanu

भानू ने बताया कि उनके मम्मी उन्हें उनके डांस में पूरा सहयोग करती हैं और आने वाले समय में वह डांस में ही अपना भविष्य देखते हैं।

आपको बतादें कि बीते सोमवार को भानू ने अपने फेसबुक पेज पर अपने घूमर डांस का विडियो अपलोड किया और देखते ही देखते उस पोस्ट पर लोगों की लाइक और कमेंट आना शुरु हो गए।कुछ ने तो कमेंट में यह भी लिखा है कि भानू का डांस दिपिका पादुकोण से भी बेहतर है।खैर बात यह है कि केवल दस साल के भानू ने अपने डांसिंग टैलेंट से सबको स्तब्ध कर दिया है औऱ आने वाले समय में भानू और भी बेहतरीन पर्रफारमेंस देने की चाहत रखते हैं।

टीम न्यूज़पोस्ट की तरफ से इस नन्हें कलाकार को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

यहां देखें विडियोः