किरायेदार ने मकान मालिक समेत तीन को उतारा मौत के घाट

0
1185

रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र के लव्वा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब घर में रह रहे किराएदार ने मकान मालिक के परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि, घर मे आई दो अन्य लड़कियां भी हमले में घायल हो गईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। 

जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के लव्वा गांव में राज सिंह के मकान में प्रताप सिंह ठाकुर नाम का एक व्यक्ति पिछले 10 साल से किराए पर रह रहा था। गुरुवार देर रात प्रताप सिंह ने राज सिंह के परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया हमले में 52 वर्षीय राज सिंह और उसकी पत्नी बबली उम्र 48 वर्ष एवं पुत्र प्रदीप 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घर में मेहमान के रूप में आई दो लड़की शिवानी और लक्ष्मी घायल हुई हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद जहर खा लिया और अपने ऊपर भी धारदार हथियार से वार किए। घटना की जानकारी पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि तीन लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी तीन लोग घायल है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया जहां आरोपी की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरोपी ने घटना को अंजाम दिया इसका पता नहीं लग पाया है, लेकिन अगर ग्रामीणों की माने तो आरोपी पिछले 10 साल से घर में मुखिया की तरह रह रहा था।

पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा मौके पर पहुँचकर संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया जा रहा है। साथ ही तत्काल घटना के अनावरण हेतु टीम घटित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए।