कोटद्वार में फिर तनाव पैदा करने की कोशिश

    0
    1042
    उत्तराखंड
    FILE

    देवभूमि उत्तराखंड के गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार नगर की शांत वादियों में एक बार फिर असामाजिकतत्वों ने तनाव पैदा करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस अधिकारियों व स्थानीय निवासियों की सूझबूझ से स्थिति संभल गई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

    रविवार सुबह कोटद्वार नगर के मौहल्ला गाड़ीघाट स्थित मालगोदाम के पास दुर्गादेवी मंदिर के सामने एक दुकान के शटर पर एक पर्चा चिपका मिला। इस पर्चे पर राष्ट्रविरोघी नारों के साथ एक पक्ष के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं थीं, जबकि नीचे दूसरे पक्ष के एक युवक का पता लिखा हुआ था। जब दुकान स्वामी व कुछ अन्य लोगों ने दुकान के शटर पर इस पर्चे को चिपका देखा तो माहौल गर्माने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर सभासद विवेक अग्रवाल मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर एएसपी हरीश वर्मा, कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौ. युनूस खान, बाजार चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगो को समझाबुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टि में किसी असामाजिक तत्व की शरारत बता रही है। फिलहाल पुलिस ने पर्चे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शहर में सांप्रदायिक माहौल भड़काने वाले जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जाएगा।
    उधर, भाजपा की कोटद्वार ईकाई ने मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में रोष प्रकट किया। उन्होने कहा कि कोटद्वार नगर में एक सप्ताह में दो बार एक ही स्थान पर इस प्रकार की घटनाएं होना शर्मनाक हैं। ये घटनाएं किसी सोची समझी साजिश के तहत हो रही हैं। पत्र में उन्होने इन घटनाओं की जांच कराने के लिए एक जांच कमेटी के गठन की मांग की है।