आतंकी बंदरों को पकड़ा गया

0
508

देहरादून,  हनुमान के वंशजों का आतंक कम नहीं हो रहा है, जिस पर वन विभाग को विशेष प्रयास करना पड़ा। यह आतंक टपकेश्वर महादेव मन्दिर क्षेत्र में लम्बे अरसे चला आ रहा है। अब वन विभाग की जागरुकता के कारण बंदरों का आतंक समाप्त हो जाएगा। मन्दिर समिति की ओर से की गयी शिकायतों के बाद अब वन विभाग द्वारा कड़े कदम उठाकर बंदरों को पकड़ कर जंगलों में छोड़ा जा रहा है।

गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मन्दिर में लम्बे समय से बंदरों का आंतक व्याप्त था।यह बंदर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को लगातार परेशान किया करते थे। जिसकी जानकारी मन्दिर समिति को भी थी। इस समस्या के निदान के लिए मन्दिर समिति की ओर से मामले की जानकारी वन विभाग के दी गयी। हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक होने के चलते मन्दिर में आ रही इस समस्या के निदान के लिए वन विभाग की एक टीम द्वारा क्षेत्रा में बन्दरों की धरपकड़ हेतू एक अभियान चलाया गया। जिसमें बन्दरों को पकड़ कर घने जंगलों में छोड़ा जाएगा। वन विभाग के इस प्रयास की मन्दिर समिति ने सराहना की है।