फिल्म ”ठाकरे” ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया 10 करोड़ का बिजनेस

0
561

नई दिल्ली, शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित बॉयोपिक फिल्म ‘ठाकरे’ के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए 10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी है।

तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े साझा करते हुए लिखा कि ‘ठाकरे’ महाराष्ट्र सर्किट में शानदार तरीके से चल रही है। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। ‘ठाकरे’ की अब तक दो दिनों में कुल कमाई 16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म हिंदी और मराठी दो भाषाओं में रिलीज़ हुई है। फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया था।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया है, फिल्म में नवाज़ुद्दीन के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म की कहानी शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा है जबकि फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अपोजिट अमृता राव भी हैं।