बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’

0
585

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थप्पड़’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है। 28 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का पांच दिनों में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.13करोड़ रुपये हो गया है। यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी। तरण ने लिखा-‘फिल्म ‘थप्पड़’ ने शुक्रवार को 3.07 करोड़, शनिवार को 5.05 करोड़ और रविवार को 6.54 करोड़, सोमवार को 2.26 करोड़ और मंगलवार को 2.21 रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म का पांच दिन में कुल कलेक्शन 19.13करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म में अमृता नाम की महिला के किरदार निभा रही अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी फिल्म का पांच दिन में कुल कलेक्शन का डेटा सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फिल्म ‘थप्पड़’ में एक घरेलू औरत को अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ते हुए दिखाया गया है। फिल्म में तापसी के अलावा पावेल गुलाटी, तन्वी आजमी, रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्जा,राम कपूर, कुमुद मिश्रा, मानव कौल, ग्रेसी गोस्वामी भी अहम भूमिका में है। ‘थप्पड़’ भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा और कृष्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है।