थराली में मतदान समाप्तः किसके सर सजेगा ताज, 31 को खुलेगा राज

0
737
कांग्रेस

गोपेश्वर। चमोली जिले के थराली विधान सभा के उप चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। शांति पूर्ण ढंग से संपन्न चुनाव में 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने पांचों प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक कर दिया है। किसके सर सजेगा ताज ये राज 31 मई को होने वाले मतगणना के बाद ही खुल पाएगा।
सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले पहल मतदान धीमी गति से चला 11 बजे तक आये मतदान के प्रतिशत मात्र 8 फीसदी मतदान हो पाया था उसके बाद एक बजे तक 16 प्रतिशत मतदान हुआ। अपराह्न बाद मतदान में तेजी आयी और तीन बजे से 40.5 फीसदी मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने तक थराली में 53.43 फीसदी मतदान हुआ।
पिछली बार की अपेक्षा इस बार कम हुआ मतदान
थराली विधान सभा के आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 59.4 प्रतिशत रहा था मगर इस बार मतदान का प्रतिशत 53.43 रहा। जबकि प्रशासन का इस बार फोकस मतदान को बढाये जाने का था। स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही जागरूकता रथों को भी खूब दौडाया गया इसके बावजूद भी मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ पाया।
युवाओं और महिलाओं में दिखा उत्साह
थराली विधान सभा के उप चुनाव में युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह दिखा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाऐं अपने घरेलू कामकाज निपटाने के बाद दोपहर बाद काफी संख्या में मतदान के लिए पहुंची। उससे पहले नये मतदाताओं और युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। कई मतदान केंद्रों पर युवाओं की लंबी कतार भी देखी गई।

बुजुर्ग और दिव्यांगों ने भी किया मतदान
मतदान के लिए बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों में भी काफी उत्साह दिखा। अपने मत के प्रयोग के लिए बुजुर्ग महिलाऐं अपने नाती-पोतो के साथ मतदान के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांग मतदाताओं को लेकर गांव के उत्साहिक युवक व अन्य लोग सहारा देकर उन्हें मतदान केंद्र तक लाये।
कई मतदान केंद्रों पर पांच बजे बाद भी चलता रहा मतदान
थराली विधान सभा के सुदुरवर्ती गांव वाण व लोल्टी में मतदान समाप्त होने के समय पांच बजे बाद भी मतदान होता रहा। क्योंकि मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी कुछ लोग लाइन में लगे थे। नियमानुसार यदि किसी मतदान केंद्र पर मतदान के समय समाप्त होने के बाद भी लाइन लगी रहती है तो तब तक मतदान जारी रहता है जब तक लाइन में खडे अंतिम व्यक्ति मतदान न कर दे। ऐसे में वाण व लोल्टी मतदान केंद्र पर मतदाता पांच बजे से पहले आकर लाइन में खडे हो गये थे जिससे मतदाताओं को पांच बजे बाद भी मतदान करवाया गया।
देवसारी के मतदाता अंतिम क्षण तक अडिग रहे अपने निर्णय पर
थराली विधान सभा क्षेत्र के देवसारी गांव के मतदाता अंतिम क्षण तक मतदान के बहिष्कार पर अडिग रहे और ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। पोलिंग पार्टी दिन भर मतदाताओं का इंतजार करती रही लेकिन अंतिम क्षण तक भी कोई मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं आया। हालांकि प्रशासन की एक टीम ग्रामीणों को मनाने के लिए गांव में पहुंची थी लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी।