एक्सक्लूसिव: टीएचडीसी बनाएगा खुर्जा में थर्मल पावर प्लांट

    0
    2156

    टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड या टीएचडीसी अपना 31वां स्थापना दिवस मना रहा है। हाइड्रो पावर सेक्टर में शुरुआत करके टीएचडीसी ने अन्य पावर के विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है।

    हाइड्रो प्रोजेक्ट के साथ-साथ टीएचडीसी विंड पावर प्लांट और थर्मल पावर प्लांट जैसे ऊर्जा के विकल्पों पर भी कार्य करना शुरू कर चुका है, जिसकी शुरुआत जल्द ही 17 जुलाई को हो जाएगी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी है।

    यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा शहर में टीएचडीसी थर्मल पावर प्लांट लगाने जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश की बिगड़ी हुई बिजली व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा सकेगा। टीएचडीसी के निदेशक डी बी सिंह ने बताया कि, “टीएचडीसी अपने स्थापना के 31वे साल में उत्तर प्रदेश के खुर्जा में एक थर्मल पावर प्लांट लगाने जा रहा है जिसकी पीआईबी डेट 17 जुलाई वर्क अवार्ड की गई है और 4 साल के अंदर ही यूपी के खुर्जा में थर्मल पावर प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश को बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी।”