‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर कल होगा रिलीज

0
699

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की बहुचर्चित आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर कल यानी 27 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। यह जानकारी अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर एक वीडियो जारी कर दी है।
अनुपम खेर वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गेटअप में हैं। उन्होंने कहा कि दोस्तों, आपको यह जानकर खुशी होगी कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर कल जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ संजय बारु की किताब पर आधारित है। संजय बारु मनमोहन सरकार में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे। इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं जिसका लुक जारी कर दिया गया| उसकी काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में संजय बारु का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं| सोनिया गांधी के किरदार में सुजैन बर्नट हैं। राहुल गांधी का किरदार अर्जुन माथुर, प्रियंका गांधी का आहाना कुमरा हैं। इस इस फिल्म का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है।