धर्मगुरू दलाई लामा ने पर्यावरणविद बहुगुणा के निधन पर जताया शोक

0
450
दलाई लामा
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने विख्यात पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने मैकलोड़गंज से जारी संदेश में कहा है कि मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मेरे अच्छे मित्र, गांधीवादी पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा का निधन हो गया है।
दलाई लामा ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने मुझसे पेड़ लगाने और जब भी संभव हो उनकी देखभाल करने के महत्व के बारे में कहा था। दलाई लामा ने कहा कि मैंने उनकी सलाह की महता को समझते हुए उस दौरान अपने सिक्किम, लद्दाख और अरूणाचल प्रदेश के दौरे के दौरान लोगों को पेड़ लगाने के प्रति प्रोत्साहित किया तथा उन्हें पर्यावरण की देखभाल करने का भी संदेश दिया। उन्होंने दिवंगत बहुगुणा के परजिनों को दुख की इस घड़ी में अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
गौरतलब है कि रहे कि मशहूर पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे सुंदर लाल बहुगुणा का ऋषिकेश स्थित एम्स में बीते दिन शुक्रवार को निधन हो गया था। वह डायबिटीज के साथ वह कोविड निमोनिया से पीड़ित थे। 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना संक्रमित होने के बाद आठ मई को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था। वहीं पर शुक्रवार को उनका निधन हो गया।धर्मगुरू दलाई लामा ने पर्यावरणविद बहुगुणा के निधन पर जताया शोक