देश-विदेश में बज रहा ”द देसी टोली” की प्रतिभा का डंका

0
1458

उत्तराखंड राज्य प्रतिभाओं से भरा हुआ है और यह बात केवल यहां के लोग नहीं बल्कि बॉलीवुड भी मानता है।अपनी प्रतिभा से हर तरफ डंका बजाने वाले ऐसा ही एक हिप-हॉप ग्रुप है द देसी टोली

जैसा कि नाम से ही पता चलता है देसी संगीत में हिप-हॉप का तड़का और इनकी यही बात इस ग्रुप को बाकि ग्रुप से अलग करती है।द देसी टोली देहरादून उत्तराखंड से अपने गाने लोगों के बीच लाती है और इसके माध्यम से हिप-हॉप को एक अलग पहचान देती है।

फाउंडर विवेक मिश्रा और सीईओ राहुल सिंह रायचु के अलावा इस टीम में नौ लोग हैं।  टीम में 17 साल की उम्र से 22 साल की उम्र तक के कलाकार हैं।इस टीम की सबसे खास बात यह है कि यह सभी कलाकार देहरादून से हैं और एक साथ रहकर नए संगीत को लोगों के बीच लाते हैं।

द देसी टोली के फाउंडर विवेक मिश्रा ने इसकी शुरुआत जनवरी 2016 से की थी और देखते ही देखते टैलेंटेड कलाकार इनके साथ जुड़ते गए। द देसी टोली के सीईओ राहुल बताते हैं कि, “इस प्रोडक्शन हाउस को शुरु करने के पीछे सबसे बड़ा कारण था भारत में हिप हॉप को लोगों के बीच और मशहूर करना।और साथ ही उन सभी कलाकारों को जो आर्थिक रुप से कमज़ोर होने की वजह से अपनी कला लोगों के सामने नहीं ला पाते उनकी मदद करना।” अब तक द देसी टोली के सभी गानों को लोगों से काफी सराहना मिली है और आगे भी वह यही उम्मीद करते हैं।

इनकी फैन फॉलोइंग का हम इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अब तक यूट्यूब पर इनके सात हजार फॉलोअर हैं और कुल मिलाकर लगभग चार लाख व्यूज।

द देसी टोली ने 21 सितंबर को अपना नया हिप हॉप ट्रेक देहरादून अंडरग्राउंड लॉंच किया था जिसे एक दिन के अंदर 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया।इतना ही नहीं देहरादून अंडरग्राउंड ट्रेक को यूट्यूब इंटरव्यूवर राज जोन्स ने शेयर किया जिनके खुद 4 लाख फॉलोवर हैं। द देसी टोली के सीईओ राहुल सिंह रायचु ने हमें बताया कि, “अब तक लॉंच हुए हमारे सभी गानों में रहने दे ट्रेक को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था जिसके यूट्यूब व्यू 1 लाख 20 हजार से भी ज्यादा हैं।”

राहुल बताते है कि, “भविष्य में हम कोशिश करेंगे की अंर्तराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ टाई-अप करें जिससे हम हिप-हॉप से अपने देश के साथ ही दूसरे देश में अलग पहचान बना सकें।साथ ही अपने गानों के माध्यम से हम भारत में होने वाली समस्यों को आए-दिन लोगों के सामने लाते हैं जिससे अगर थोड़ा बहुत भी बदलाव आता है तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी।”

यह टीम विडियो की शूटिंग से लेकर एडिटिंग के अलावा ऑडियों एडिटिंग भी यह प्रेमनगर स्थित स्टूडियों में ही करते है। अपने टीम के मोटो के बारे में राहुल कहते हैं कि, “हजारों कलकार पैसों की कमी से अपने सपने पूरे नहीं कर पाते और हम उन लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाते हैं जिन्हें हमारी जरुरत है।”

आपको बतादें कि साल 2016 से काम करते हुए इस टीम को बहुत से बॉलीवुड कलाकारों ने सराहा है जैसी कि, इक्का म्यूजिक, डीजे शैडो दुबई,राज जोन्स, bliems (इंटनेशनल आर्टिस्ट) और noobie (इंटनेशनल आर्टिस्ट) आदि। द देसी टोली उत्तराखंड से पहली और एकमात्र (अब तक) ऐसी टीम है जिसने पाँच दिनों में पाचँ म्यूजिक वीडियो के पूरे एपिसोड लॉंच किए हैं। साथ ही रहने दे ट्रैक उत्तराखंड से पहला गाना था जिसे दिल्ली में 95.5 एफएम द्वारा रेडियो पर प्ले किया गया था।

आने वाले समय में यह अपने व्यूवर्स के लिए क्या लेकर आएगा ये तो समय ही बताएगा लेकिन एक बात साफ है कि उनके विडियों को अपने दर्शक ढ़ेर सारा प्यार और सराहना जरुर मिलेगी।