‘द ग्रेट खली’ देवांशी मेले में बनेंगे चीफ गेस्ट

0
965

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के सीमांत ब्लॉक मोरी में 17 से 19 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले तीन दिवसीय देवांशी खेल एवं सांस्कृतिक मेले में डब्लूडब्लूई के प्र‌सिद्ध रेसलर ‘द ग्रेट खली’ ऊर्फ दिलीप राणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जबकि मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री रावत द्वारा किया जाएगा। साथ ही मेले में कई जानी मानी हस्थियों के बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, अरविंद पांडे आदि शामिल होंगे।

शुक्रवार को मोरी में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। मेला संयोजक पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा की अध्यक्षता में मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों के नामों पर मुहर लगाई गई। पदाधिकारियों द्वारा मेले के दूसरे दिन द ग्रेट खली दिलीप सिंह राणा को मुख्य अतिथि बनाने का निर्णय लिया गया। यमुना व टौंस घाटी के कालसी, चकराता, जौनपुर, जौनसार, पुरोला, नौगाॅव, मोरी क्षेत्र के इस संयुक्त सांस्कृतिक समागम का 17 से 19 नवम्बर तक आयोजन किया जाना है। जिसमें रंवाई, जौनसार एवं जौनपुर की पौराणिक सांस्कृतिक की छटा देखने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त क्रिकेट, वालीबाॅल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में राजेंद्र रावत, अजीत पाल, वचन पंवार, कृपाल सिंह, दि मौजूद रहे।