उत्तराखंड आंदोलनकारियों का मुद्दा पीएमओ पहुंचा

0
359
उत्तराखंड
REPRESNTATIVE IMAGE
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के संदर्भ में राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के सदस्य नरेन्द्र कुमार क्षेत्री का प्रयास रंग लाया है। अब प्रधानमंत्री कार्यालय से भी इस संदर्भ में पहल की गई है।
राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के सद   स्य नरेन्द्र कुमार क्षेत्री ने बताया कि 24 नवम्बर 2020 को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अनुभाग अधिकारी आशीष कुमार मिश्र ने क्षेत्री को पत्र लिख कर बताया कि आपका प्रस्तुतिकरण उचित कार्यवाही के लिए  उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजा जा रहा है और इसे प्रधानमंत्री के पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।
उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रमुख सचिव और वर्तमान मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने 31 दिसम्बर 2012 तक जिलाधिकारियों से पूर्व लंबित आवेदन पत्रों को निपटाने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण नहीं हो पाया। क्षेत्री का कहना है कि सक्रिय रूप से भाग लेने वाले पत्रकारों, महिलाओं, युवाओं का नाम आंदोलनकारियों की सक्रिय सूची में शामिल किया जाना आवश्यक भी है और समय की मांग भी। प्रधानमंत्री कार्यालय की पहल पर उन्हें भरोसा है कि अब आंदोलनकारियों को न्याय मिलेगा।