‘द कपिल शर्मा’ शो इस बार होने वाला है और भी खास

0
489
टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला हास्य शो ‘द कपिल शर्मा’ और भी खास होने वाला हैं। शो में इस बार युवाओं के चहेते कवि कुमार विश्वास अभिनेता मनोज वाजपई और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। जो अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से सुनाएंगे,जिसे सुनने के बाद दर्शक हँसते-हँसते लोट-पोट हो जायेंगे। शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया हैं। इस वीडियो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी और मनोज वाजपई अपनी जिंदगी के कुछ राज भी उजागर करेंगे। शो में कपिल शर्मा बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी से पूछते हैं कि आपके बारे में ये अफवाह है कि कॉलेज के दिनों में आप 7 दिन जेल की हवा भी खा चुके हैं?  इसके जवाब में पंकज कहते हैं- हां, मैं छात्र राजनीति में था।  इसपर  कपिल सवाल करते हैं आपको राजनीति में जाने का आइडिया कहां से आया? इस बात पर पंकज ने कहा- जब आप जवान होते हैं तो आपके अंदर कहीं ना कहीं जाने की इच्छा होती है।  इतना सुनते ही सभी दर्शक जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं कपिल ने मनोज वाजपई से जब कहा कि आपके बारे में अफवाह हैं कि आपकी बिल्डिंग में जो सब्जी वाला आता हैं वो महंगी सब्जी देता है इसलिए आप खुद सब्जी खरीदने जाते हैं।  इसपर मनोज ने हां में जवाब देते हुए कहा कि शायद किसान परिवार का होने के कारण मुझे सब्जी खरीदना अच्छा लगता है,इस पर शो की जज अर्चना ने कहा कि सब्जी खरीदना पसंद है या सब्जी वाली पसंद है। इतना सुनते ही पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और हंसी से गूंज उठा। शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं। यह वीडियो देखने के बाद लगता है कि दर्शकों को इस बार शो में मनोरजन के साथ-साथ हँसी का डबल डोज भी मिलने वाला हैं।