गढ़वाली गीतकार बीके सांमत का गाना “थल की बाज़ारा” के चाहने वालों में इन दिनों नये प्रशंसक जुड़ रहे हैं। टुड्स: द डिडाइनर स्टूडियो ने कुछ नई बीट के साथ इस गीत को जुम्बा और जिम करने वालों के लिये परोसा है। ये जिंदादिल गाना सुनेन वालों के बीच खासा मशहूर हो रहा है, साथ ही वीडियो में रिधिमा रावत की कोर्यीग्राफी ने चार चांद लगा दिये हैं।
इस गाने के वीडियों में सभी डांसर कॉलेज जाने वाले छात्र हैं। अपनी हुनर से इन्होने इस चार मिनट के पहाड़ी गाने को जिम म्यूजिक के लिये भी एक बेहतरीन विक्लप के तौर पर पेश किया है। लक्ष्मी काला, सुनीता सिंह, हिमानी नेगी, अंजलि रावत, बाबी, संजुल, कृति नैथानी औऱ कृतिका बहुगुना ने इस गाने को वीडियो में ये नया रूप दिया है, इन सभी का मानना है कि “इस गाने में एक बेहतरीन वर्कआउट गीत बनने की सभी बीट और धुनें हैं। इसीलिये हमें सिर्फ 6 क्लास लगीं इसके लिये कोर्योग्राफी तैयार करने के लिये।”
अपने इस गाने को इस नये और अनोखे रूप में देखकर गायक बीके सामंत भी खासे खुश हैं। वो बताते है कि “मैं आश्चर्यचकित हूं कि मेरे गाने को इस खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है, मुझे पूरा विश्वास है कि जिम जाने वालों के बीच भी ये गाना अपनी अलग पहचान बनायेगा।”
टुड्स-द अननोन डिजाइनर्स के रमन शैली थाल की बाज़ारा को चुनने की पीछे कारण बताते हुए कहते हैं कि, “बीके सामंत द्वारा गाये गये इस गाने में पहले से ही काफी बेहतरीन बीट्स और धुनें है। इस गाने में जिम जाने वालों के लिये एक बेहतरीन संगीत का ऑप्शन बनने की सारी खूबियां हैं। आने वाले दिनों में ये शहर की सभी जिमें और फिटनेस सेंटरों में सुनाई देगा।”
जिन लोगों ने अभी तक इस गीत को नहीं सुना है वो इसे यहां सुन सकते हैं।