महेश भट्ट की वेब सीरीज में होंगे ये स्टारकास्ट

0
985
फिल्म जगत के जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। वह जल्द ही ड्रामेटिक लव स्टोरी पर आधारित एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज में अभिनेता ताहिर राज भसीन,अमला पॉल और अमृता पूरी अहम भूमिका में होंगी। इसकी जानकारी स्वयं महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी। महेश ने ट्वीट किया-‘एक नई शुरुआत,नाटकीय प्रेम कहानी पर आधारित हमारा पहला वेब शो जल्द आ रहा है। यहां देखे हमारे अद्भुत कलाकारों को !’
इस वेब सीरीज में अभिनय करने के लिए तैयार अभिनेता ताहिर राज भसीन ने भी ट्विटर पर लिखा-’70 के दशक में बॉलीवुड में स्थापित एक नाटकीय प्रेम कहानी पर आधारित इस सीरीज को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित थे।
अभिनेत्री अमृता पुरी ने ट्वीट किया कि-‘2020 की अच्छी शुरुआत! 70 के दशक के दौरान बॉलीवुड की इस नाटकीय प्रेम कहानी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं!’
सीरीज की कहानी 70 के दशक के एक संघर्षरत फिल्म निर्माता और एक मशहूर और सफल अभिनेत्री के बीच रिश्ते पर आधारित होगी। यह मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस के तले यह बनेगी और इस वेब सीरीज से ही महेश भट्ट अपना डेब्यू करेंगे।