देहरादून, उत्तराखण्ड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से राज्य की ऊंची चोटियाें ने पूरी तरह सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी सहित पहाड़ की ओर से अपना रुख किया है। पवर्तीय गांवों में बिजली आपूर्ति के साथ मार्गों प्रभावित होने से यातायात पर असर पड़ रहा है। प्रशासन की ओर पूरी सर्तकता बरती जा रही है पर्यटकों और स्थानीयों को दिक्कतों से बचाया जा सके।
बुधवार दोपहर देहरादून सहित कई इलाकों में धूप निकलने से कड़कड़ाती ठंड से थोड़ी राहत मिली। हालांकि आसामन में बादल बने हुए थे। वहीं पवर्तीय इलाकों में बर्फबारी के चलते बिजली और कई मार्ग की आपूर्ति बाधित है जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
आज सुबह पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी, औली व नैनीताल सहित अन्य चोटियां बर्फबारी के बाद खूबसूरत वादियां बर्फ से पूरी सज गई है। वहीं बर्फबारी के बाद ठंड भी राज्य को अपने चपेट में लिया है। पहाड़ों में कोल्ड शीत बना हुआ है। लोगो को घरों से निकला मुश्किल है।
पुलिस प्रशासन की ओर से मसूरी धनोल्टी मार्ग और मसूरी-कैंपटी मार्ग भी जीरो प्वाइंट के पास बंद कर दिया गया है। एलबीएस अकादमी रोड पर पेड़ गिरने के कारण मार्ग बंद हो गया जिसे अब खोल दिया गया है। सड़कों पर पड़ें बर्फ को जवान और पुलिस की ओर से हटाया जा रहा है ताकि यातायात में को बहाल किया जा सके।
मौसम विभाग की ओर से बुधवार को भी ज्यादातर इलाकों में बारिश और ओले गिरने का लेकर अलर्ट किया गया है। पहाड़ के ज्यादातर इलाकों में में कोल्ड-डे कंडीशन का प्रभाव बना कायम रहोगा। इसके साथ ही अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर से सताएगी।