गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा

0
527

नई दिल्‍ली,  नए साल के पहले ही दिन महंगई का डबल झटका आम आदमी को लगा है। रेल किराया में बढ़ोतरी के बाद गैस कंपनियों ने भी गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत में बुधवार को 19 रुपये का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलिंडर की कीमत अब 714 रुपये का हो गया है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 714 रुपये, कोलकाता में 747 रुपये, मुंबई में 684.50 रुपये और चेन्नई में 734 रुपये है। गौरतलब है कि लगातार पांचवें महीने एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

उल्‍लेखनीय है कि दिसंबर में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 695 रुपये, कोलकाता में 725.50 रुपये, मुंबई में 665 रुपये और चेन्नई में 714 रुपये थी। वहीं, अगस्त के महीने में रसोई गैस सिलिंडर करीब 62 रुपये सस्ता हुआ था, जिसके बाद प्रत्‍येक माह कीमत में बढ़ोतरी होती गई। इसके बाद अगस्त महीने से घरेलू गैस करीब 140 रुपये तक महंगा हो चुका है।

वहीं, 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में भी करीब 33 रुपये तक का इजाफा हो चुका है। 1 जनवरी से इस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये, कोलकाता में 1308.50 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये है। गौरतलब है कि दिसंबर में 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1211.50  रुपये, कोलकाता में 1275.50 रुपये, मुंबई में 1160.50 रुपये और चेन्‍नई में 1333 रुपये थी।