बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू 

0
617
बदरीनाथ
FILE
गोपेश्वर,  हिन्दुओं के आस्था के धाम बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में गाडू घड़ा चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के नौटी गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर से पूजा विधान के साथ टिहरी राजदरबार के लिए रवाना हो गया है।
डिमरी केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा लेकर ऋषिकेश पहुंचेंगे जहां से बसंत पंचमी अर्थात बुधवार 29 जनवरी को सुबह टिहरी राजदरबार पहुंचने पर पर सुबह साढे़ नौ बजे एक समारोह में कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण किया जाएगा।
इस बारे में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार को नृसिंह मंदिर से गाडू घड़ा नौटी लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचा था जहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को सुबह पूजा अर्चना के बाद ऋषिकेश के लिए प्रस्थान कर चुका है जो देर रात्रि तक पहुंचेगा। बुधवार की सुबह टिहरी राजदरबार में पहुंचेगा जहां पर बसंत पंचमी के पर्व पर पंचांग देखकर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह टिहरी पहुंच गये जहां पर वे कपाट खुलने के लिए होने वाले समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं। तिथि के निर्धारण के अवसर पर बीकेटीसी के सभी पदाधिकारियों के साथ ही अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।