फिल्म ‘मुद्दा 370 जे एण्ड के’ के निर्माता ने सीएम से की मुलाकात

0
703
देहरादून,  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार के नेतृत्व में फिल्म ‘मुद्दा 370 जे एण्ड के’ के निर्माता भंवर सिंह पुण्डीर तथा निर्देशक राकेश आनन्द सांवत, स्वामी दर्शन भारती तथा राजकुमार सैनी ने मुलाकात की।
फिल्म के निर्माता पुण्डीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि फिल्म आर्टिकल 370 व कश्मीर के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित है। फिल्म की लगभग 50 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड के अति रमणीक दर्शनीय स्थलों पर की गयी है। उन्होंने फिल्म के टीजर रिलीज करने हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध किया तथा इसके लिये समय देने के लिए निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने इस फिल्म के सामाजिक महत्व को देखते हुए फिल्म का टीजर रिलीज करने की सहमति दी। फिल्म का टीजर फिल्म के कलाकारों की उपस्थित में 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री की सहमति के बाद मुख्यमंत्री आवास पर रिलीज किया जाएगा।