कंगना के आरोपों पर रितिक व राकेश रोशन कुछ नहीं कहेंगे

0
614

राकेश रोशन के जन्मदिन के मौके पर दी गई पार्टी में मीडिया का एक हिस्सा इस उम्मीद के साथ पहुंचा था कि कंगना को लेकर रोशन पिता-पुत्र कुछ कमेंट करेंगे, लेकिन न तो राकेश रोशन ने कुछ कहा और न ही रितिक रोशन कुछ बोले, जो कंगना के निशाने पर रहे हैं।

रितिक रोशन की मीडिया टीम की ओर से भी ये साफ कर दिया गया है कि फिलहाल इस मुद्दे पर रितिक रोशन और उनके पापा कुछ कमेंट नहीं करना चाहते। टीम के मुताबिक, वकीलों की टीम इस पूरे मामले को देख रही है और आगे की कार्रवाई के लिए वकीलों की टीम के साथ विचार के बाद ही कोई फैसला होगा।

टीम का ये भी कहना है कि उन दोनों का फोकस इस वक्त जल्दी ही शुरू होने जा रही ‘कृष 4’ पर केंद्रित है, जिसकी शूटिंग जल्दी ही अमेरिका में होने वाली है। रोशन पिता-पुत्र पर तीखा हमला करते हुए कंगना ने दोनों से इस बात के लिए माफी मांगने को कहा है कि उन दोनों की वजह से कंगना को मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ा। कंगना ने दोनों पर उनको धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से वे बहुत परेशान रही हैं।

कंगना ने राकेश रोशन द्वारा कंगना की पोल खोलने की बात को लेकर चैलेंज करते हुए कहा कि या तो वे ऐसा करें या अपने बेटे के साथ उनको परेशान करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। कंगना का दावा है कि 2013-14 तक वे रितिक के साथ अफेयर में थीं, लेकिन बाद में रितिक पलट गए और उनके निजी मेल, फोटो तथा वीडियो तक लीक किए गए।