नगदी समेत हजारों की चोरी,पुलिस ने किया मौका मुआयना

0
832

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों से सत्रह हजार की नगदी समेत हजारों रुपये की चोरी की। घटना की तहरीर ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की

बता दें कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की कृष्णा कालोनी निवासी राजीव पुत्र सुरेश चंद्र यहां किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।  गुरूवार की रात वो अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी रात्रि के दूसरे पहर कुछ चोर उसके यहां घुस गए। चोर उनके घर से एक मोबाइल, एक साईकिल, गरम कपड़े एवं 260 रुपये की नगदी चुरा ले गए। इसके अलावा चोर फिर दूसरे किराएदार के यहां घुस गए। दूसरे किराएदार सुरेश चौहान पुत्र ओमप्रकाश है। जोकि ड्राइवरी का काम करता है। इसके यहां से भी चोरों ने 17 हजार रुपये की नगदी, गाड़ी के कागजात, लाइसेंस, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड आदि सामान चोरी कर ले गए। उन्हें इसकी जानकारी हुई तो मुहल्ले में  खासा हड़कम्प मचा गया। मुहल्ले में चोर चोर का शोर होने के बावजूद चोर कहीं पकड़े नहीं जा सके। इस मामले की सुबह पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी देने पर वहां पहुंची कैंप पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोरी की घटना को सही पाया। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।