उत्तराखण्ड में एडवेंचर टूरिज्म की बहुत सम्भावनाएं

0
584
देहरादून,  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन देहरादून में सविया ऐविएशन प्राईवेट लिमिटेड एवं उत्तराखण्ड पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हाॅट एयर बैलून शो का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में एडवेंचर टूरिज्म की बहुत सम्भावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शो की शुरूआत होने से उत्तराखण्ड में एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर युवाओं का रुझान बढ़ेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हाॅट एयर बैलून आने वाले समय में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ा रूप लेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में हाॅट एयर बैलून की सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी।
गौचर मेले में इसकी छोटी सी शुरूआत की गई थी। राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि इस क्षेत्र को और अधिक विकसित किया जाए। जल्दी ही प्रदेश में एडवेंचर से जुड़ी एजेंसियों के साथ एक समिट किया जाएगा। राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि प्रदेश की प्राकृतिक सुन्दरता और साहसिक पर्यटन के मेलजोल से उत्तराखण्ड को एक अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाए।
 इस अवसर पर सविया ऐविएशन से कैप्टन श्वेता एवं कैप्टन अशोक सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।