उत्तराखंड का मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी: हरीश रावत

0
312
उत्तराखंड

हरीश रावत ने उत्तराखंड में 48 सीटें जीतने का दावा किया है। ऐसे में अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसको लेकर हरीश रावत और प्रीतम सिंह में बयानबाजी भी शुरू हो गई है। हरीश रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी।

उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने पर कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री बनाने के लिए आग्रह करेगी। हरीश रावत ने कहा है कि अभी मतदान हुआ है, लेकिन परिणाम आने बाकी है। बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री होगा? इसका फैसला सोनिया गांधी को करना है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने उनका इतना साथ दिया।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सूबे में विधानसभा की 48 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का हर फैसला मान्य होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को रुद्रपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। रावत उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर काफी आशान्वित दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि सरकार को लेकर कांग्रेस व जनता में भारी उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है। साफ दिख रहा है कि जनता ने परिवर्तन कर दिया है और कांग्रेस की जीत निश्चित है। हम 48 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रहे है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के ट्वीट को लेकर उठ रहे विवाद पर रावत ने कहा कि कौशिक अपनी पार्टी के लोगों से स्कोर बराबर कर लें ।भाजपा में जो सिर फुटव्वल जारी है, वो साफ कह रही है कि भाजपा में निराशा है।

उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद में जनता को किये गए वायदे पूरा करेंगे। अर्थव्यवस्था व प्रशासन तंत्र को सुधारेंगे। रोजगार संवर्धन पर फोकस करेंगे, गैस सब्सिडी के वायदे को पूरा करेंगे।